मेरी इंगलिश स्कूल का मुशायरा आयोजित

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमेरी इंगलिश स्कूल कपाली में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करीम सिटी के प्रोफेसर अहमद बद्र ने, जबकि संचालन आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के लाइब्रेरियन एमजेड फरहान ने किया. यह मुशायरा खाड़ी देश से आये मकसूद अनवर मकसूद के सम्मान में किया गया. अदारे के चेयरमैन जीडी अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमेरी इंगलिश स्कूल कपाली में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करीम सिटी के प्रोफेसर अहमद बद्र ने, जबकि संचालन आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के लाइब्रेरियन एमजेड फरहान ने किया. यह मुशायरा खाड़ी देश से आये मकसूद अनवर मकसूद के सम्मान में किया गया. अदारे के चेयरमैन जीडी अहमद ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. जेनरल सेक्रेट्री मुश्ताक अहजन ने एक डायरी और अध्यक्ष डॉ सिराज दानिश ने कलम भेंट किया. कार्यक्रम में करीब तीन दर्जन शायरों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version