हलवाई ने शरीर में किरासन तेल डाल आग लगायी, मौत
फोटो1 – मृतक प्रमोद कुमार गुप्ता.प्रतिनिधि, रायरंगपुरशहर के पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक के समीप हलवाई दुकानदार ने कल देर रात शरीर में किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे रायरंगपुर अस्पताल में गंभीर हालत में भरती कराया. इलाज के क्रम में सोमवार को प्रमोद कुमार गुप्ता (30) की […]
फोटो1 – मृतक प्रमोद कुमार गुप्ता.प्रतिनिधि, रायरंगपुरशहर के पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक के समीप हलवाई दुकानदार ने कल देर रात शरीर में किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे रायरंगपुर अस्पताल में गंभीर हालत में भरती कराया. इलाज के क्रम में सोमवार को प्रमोद कुमार गुप्ता (30) की मौत हो गयी. रायरंगपुर टाउन पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर घटना की छानबीन कर रही है. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.