स्लग : केपीएस बर्मामाइंस में स्काउट एंड गाइड कैंप

बच्चों से सीखे नेतृत्व के गुणफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूली बच्चों में नेतृत्व के गुर सिखाने के उद्देश्य से केपीएस बर्मामाइंस में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के 207 स्काउटर व गाइडर ने हिस्सा लिया. इसमें केपीएस के अलग-अलग शाखाओं के बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 12:05 AM

बच्चों से सीखे नेतृत्व के गुणफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूली बच्चों में नेतृत्व के गुर सिखाने के उद्देश्य से केपीएस बर्मामाइंस में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के 207 स्काउटर व गाइडर ने हिस्सा लिया. इसमें केपीएस के अलग-अलग शाखाओं के बच्चे शामिल हुए. पेश किये रंगारंग कार्यक्रमकैंप का उद्घाटन डायरेक्टर शरत चंद्र ने किया. मौके पर स्कूल प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि घर से दूर रह कर कुछ पल बिताना और उस परिस्थिति को हैंडल करना एक कला है. इसे स्कूल लाइफ में ही बच्चों को सिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मौके पर मुख्य अतिथि तानवी उपस्थित थीं. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये. केपीएस बर्मामाइंस के स्काउट कैंप की लीडर रीता सिंह और केपीएस गम्हरिया के लीडर नीरज शुक्ला हैं. इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीकला करुणाकरण, वाइस प्रिंसिपल मंजूला समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version