बसों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक
जमशेदपुर . कोहरे का असर वाहनों के परिचालन पर पड़ा है. लंबी दूरी की बिहार, ओडि़शा से आने वाली बसें लेट से आ रही हैं. जमशेदपुर से बिहार और ओडि़शा जाने वाली बसों का भी यही हाल है. कोहरे की वजह से बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. बिहार से आने वाली ज्यादातर […]
जमशेदपुर . कोहरे का असर वाहनों के परिचालन पर पड़ा है. लंबी दूरी की बिहार, ओडि़शा से आने वाली बसें लेट से आ रही हैं. जमशेदपुर से बिहार और ओडि़शा जाने वाली बसों का भी यही हाल है. कोहरे की वजह से बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. बिहार से आने वाली ज्यादातर बसें सुबह सात बजे के बाद मानगो बस स्टैंड पहुंच रही है. कोहरे को देखते हुए बस चालक रास्ते में ही वाहनों को रोक दे रहे हंै या वाहनों की गति धीमी कर परिचालन कर रहे हैं.