रिदम ने मनाया 13 वां स्थापना दिवस समारोह (संपादित ) फोटो नहीं है

जमशेदपुर . सामाजिक संस्था रिदम ने अपने 13वें स्थापना दिवस पर स्थानीय माइकल जॉन प्रेक्षागृह बिष्टुपुर में म्यूजिकल कारवां में मनमोहक गीत-संगीत की प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया. रिदम के नि:शक्त एवं सामान्य दोनों प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक मनोरंजक प्रस्तुति दी. संस्था ने संगीत के माध्यम से सबका कल्याण जैसी मानवीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 12:05 AM

जमशेदपुर . सामाजिक संस्था रिदम ने अपने 13वें स्थापना दिवस पर स्थानीय माइकल जॉन प्रेक्षागृह बिष्टुपुर में म्यूजिकल कारवां में मनमोहक गीत-संगीत की प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया. रिदम के नि:शक्त एवं सामान्य दोनों प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक मनोरंजक प्रस्तुति दी. संस्था ने संगीत के माध्यम से सबका कल्याण जैसी मानवीय संवेदनाओं का संदेश देने की कोशिश की. रिदम के संस्थापक विवेकानंद डे के निर्देशन में नन्हे कलाकारों तथा देवस्मिता, मधुपर्ना, मौमिता, राजलक्ष्मी एवं रिंकु ने अपनी गायन कला का परिचय दिया. अनिरुद्ध अपाला, अर्नव,आयुष, दौलत, दीक्षा, जयदेव, प्रीतपाल, रचित ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुचरण मंडल, एसएन मिश्रा, विनय खत्री का विशेष योगदान रहा. मंच का संचालन केके ओझा ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन ज्योतिर्मय डे ने किया.

Next Article

Exit mobile version