टॉपर टिप्स 2 असंपादित
नोट- फोटो डाली जा चुकी हैनाम- आशुतोष सिंहमाता व पिता का नाम- प्रमिला सिंह व एनपी सिंह दसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 वर्तमान शिक्षण संस्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो टेंशन फ्री होकर क्वालिटी स्टडी करेंलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल से एआईएसएससीई में पूरी की जिसमें मैंने सीजीपीए 10 […]
नोट- फोटो डाली जा चुकी हैनाम- आशुतोष सिंहमाता व पिता का नाम- प्रमिला सिंह व एनपी सिंह दसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 वर्तमान शिक्षण संस्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो टेंशन फ्री होकर क्वालिटी स्टडी करेंलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल से एआईएसएससीई में पूरी की जिसमें मैंने सीजीपीए 10 स्कोर किया था. वहीं अभी मैं इसी स्कूल से पीसीएम यानि फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स लेकर पढ़ायी कर रहा हूं. जब मैं बोर्ड इग्जाम्स दे रहा था तो उस समय मैं ज्यादा नहीं 2 से 3 घंटे ही पढ़ायी करता था लेकिन उतने ही घंटों में पढ़ायी करने के दौरान मैं काफी मन लगाकर पढ़ायी करता था. इस दौरान मैं अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करता था, टीवी देखता था. दिसंबर तक मैंने अपने सारे सब्जेक्ट्स की पूरी पढ़ायी कर ली थी. इस समय के बाद से मैं सिर्फ और सिर्फ रिवीजन करता था. और इग्जाम्स तक मैंने सिर्फ रिवीजन किया. इस दौरान मैंने पिछले साल के प्रश्नों को हल करने के साथ साथ किताबों के हर एक सवाल को ध्यान से सॉल्व करता था. और मस्ती से पढ़ायी करता था. इसके साथ ही सबसे जरुरी कि मैंने कभी भी पढ़ायी करने को लेकर प्रेशर नहीं लिया. पढ़ायी को इंज्वाय करते हुए करता था. मेरे पेरेन्ट्स ने भी मुझपर कभी प्रेशर नहीं दिया. शायद यही वजह है कि मैं अच्छा स्कोर कर सका. ऐसे में इस बार जो स्टूडेंट्स बोर्ड इग्जाम्स देने की तैयारी कर रहे हैं जरुरी यह है कि वो अपने पढ़ायी में ध्यान दे. भले ही कम पढ़े लेकिन जितनी देर भी पढ़े मन लगाकर पढ़े, टेंशन लेकर ना पढ़े. ऐसा करने से बोर्ड के फाइनल्स में वो अच्छा स्कोर कर सकेंगे.