निष्पक्ष चुनाव करायें डीसी

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष (पीएन सिंह और उनकी टीम) ने उपायुक्त से अपील की है कि वे विधि-सम्मत और निष्पक्ष चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त करें. सोमवार को पीएन सिंह की अध्यक्षता में कदमा रंकिनी मंदिर के सामने एक मीटिंग हुई. बैठक में कहा गया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:18 AM

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष (पीएन सिंह और उनकी टीम) ने उपायुक्त से अपील की है कि वे विधि-सम्मत और निष्पक्ष चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त करें. सोमवार को पीएन सिंह की अध्यक्षता में कदमा रंकिनी मंदिर के सामने एक मीटिंग हुई. बैठक में कहा गया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर विरोधी कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं.

कर्मचारियों को मालूम है कि यूनियन ने 27 सितंबर से चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी, लेकिन विरोधी ही चुनाव में पेंच फंसाने के लिए हाइकोर्ट के निर्णय पर निर्भर थे. अब जब निर्णय आ गया और डीसी ने निर्देशानुसार चुनाव होना है तो विरोधी इन पर भी उंगली उठा रहे हैं. पीएन समर्थकों ने कहा कि विरोधियों के पास मुद्दों का अभाव है. बेहतर ग्रेड रिवीजन से वे घबरा गये हैं. क्योंकि कई मायने में एनजेसीएस से बेहतर समझौता हुआ है.

इस टीम ने पारदर्शिता व लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम की. जबकि विपक्ष एक वर्ष में ही कोर्ट चला गया. इन लोगों ने कहा कि कर्मचारी पुत्रों की बहाली के लिए चेयरमैन से बात की थी. रिऑर्गेनाइजेशन व आइबी जैसे मुद्दे को हल करने का समय नहीं मिला. जीत के बाद इन कार्यो को पूरा किया जायेगा. मीटिंग में पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, शहनवाज आलम, सहायक सचिव आरके सिंह, भगवान सिंह, सतीश सिंह समेत बड़ी संख्या में कमेटी मेंबर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version