एआइएफएफ डी लाइसेंस कोर्स में 24 कोच हुए शामिल
ग्रास रूट फुटबॉल को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब द्वारा सोमवार से टाटा फुटबॉल एकेडमी में एआइएफएफ डी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. ग्रास रूट फुटबॉल को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब द्वारा सोमवार से टाटा फुटबॉल एकेडमी में एआइएफएफ डी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की शुरुआत हुई. इस कोर्स में कोल्हान प्रमंडल के कुल 24 कोच हिस्सा ले रहे हैं. जेएफसी ग्रासरूट के प्रमुख कुंदन चंद्रा सभी कोचों को युवा व जूनियर खिलाड़ियों कैसे तैयार किया जाये, इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं. बच्चों में टेक्निक के अलावा चरित्र निर्माण के लिए क्या-क्या होना चाहिए. इन बारीकियों को कोचों को सिखाया जा रहा है. जिससे कोच अपने ढ़ंग से बच्चों को स्कीलफुल व चरित्रवान बना सके. आठ मई को जेएफसी की ओर से ग्रास रूट फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन होगा. वहीं, दस मई को दिव्यांग बच्चों के लिए फुटबॉल फेस्टिवल आयोजित की जायेगी. इन दोनों फेस्टिवलों में डी लाइसेंस कोर्स में सम्मिलित कोच अपना योगदान देंगे और फुटबॉल की बारीकियां सिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है