15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा में तीन दिनों में जल चुके है 24 हेक्टेयर जंगल

24 hectares of forest has burnt in Dalma in three days

– जले हुए हिस्से में हरियाली लाने के लिए एक्सपर्ट से ली जा रही मदद

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में आग लगने की घटना बढ़ती ही जा रही है. वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ अप्रैल माह में अब तक 24 हेक्टेयर जंगल में आग लग गयी है. आग लगने से लगातार जमीन के सारे जीव जंतु को नुकसान हो रहा है. वहीं छोटे-छोटे पौधे को भी नुकसान हुआ है. इसे लेकर वन विभाग अब एक्सपर्ट की मदद ले रही है कि जले हुए हिस्से की जमीन को फिर से कैसे उर्वरक बनाया जा सके और आने वाले मानसून और बारिश के मौसम में किस तरह फिर से पौधे को लगाया जा सकता है. ऐसे सारे जगहों का डाटा तैयार किया गया है, जहां-जहां आग लगी है और वहां किस तरह का नुकसान हुआ है.अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 24 हेक्टेयर जंगल बर्बाद हो गया है. इन सारे डाटा को लेकर वन विभाग अपने मुख्यालय को सारी जानकारी साझा की है, जबकि वन अधिकारियों को भी कई सारी नयी जानकारी साझा की गयी है, ताकि वहां के वन उपज को दुरुस्त किया जा सके. ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि जंगलों को आग लगने से बचाया जा सके. चूंकि अब तक के अनुसंधान में यह बातें सामने आयी है कि यह आग मानव जनित है, इस कारण मानव को ही इसके लिए जागरूक करना जरूरी हो गया है. इसके लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जा रही है.

दलमा जंगल के इन इलाकों में लगी आग और एरिया जो बर्बाद हुआजंगल का एरिया – कुल एरिया बर्बाद हुआ- आग लगने की तिथि – कितने घंटे तक आग रही1. भादुडीह कोइरा – 2.3 हेक्टेयर – 20 अप्रैल – 2 घंटे2. भादुडीह कोइरा – 3 हेक्टेयर – 21 अप्रैल – 2 घंटे3. भादुडीह कोइरा – 3.4 हेक्टेयर – 21 अप्रैल – 4.30 घंटे4. मानगो मिर्जाडीह हलुदबनी – 1.5 हेक्टेयर – 21 अप्रैल – 3 घंटे5. पटमदा गोबरघुसी – 1.2 हेक्टेयर – 20 अप्रैल – 1 घंटे6. पटमदा झुनझुका – 1.6 हेक्टेयर – 20 अप्रैल – 2 घंटे7. पटमदा गोबरघुसी – 1.8 हेक्टेयर – 21 अप्रैल – 2 घंटे8. भादुहीह बेलडीह – 1.3 हेक्टेयर – 21 अप्रैल – 2 घंटे9. भादुडीह कुइयानी – 2.8 हेक्टेयर – 21 अप्रैल – 3 घंटे10. मानगो मिर्जाडीह गेरुआ – 3 हेक्टेयर – 21 अप्रैल – 6 घंटे11. भादुडीह बेलडीह आंधारजोर – 1.2 हेक्टेयर – 22 अप्रैल – 2.30 घंटे12. पटमदा गोबरघुसी – 1.5 हेक्टेयर – 22 अप्रैल – 1.30 घंटे13. पटमदा गोबरघुसी – 1.8 हेक्टेयर – 22 अप्रैल – 2 घंटे14. पटमदा गोबरघुसी – 2 हेक्टेयर – 22 अप्रैल – 2 घंटे15. चाकुलिया खोखरो – 1.5 हेक्टेयर – 22 अप्रैल – 1.30 घंटे16.चाकुलिया खोखरो – 1.5 हेक्टेयर – 22 अप्रैल – 1.30 घंटे17. चाकुलिया खोखरो -1.5 हेक्टेयर – 22 अप्रैल – 2 घंटे18. मानगो बालीगुमा – 1.6 हेक्टेयर – 23 अप्रैल – 4 घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें