जमशेदपुर के शाहिद इकबाल व बुधवा उरांव भी हारे
जमशेदपुर. संथाल की महागामा सीट से झाविमो प्रत्याशी इंजीनियर शाहिद इकबाल अंसारी (मानगो निवासी) चुनाव हार गये हैं. वे 39075 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. यहां से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार विजयी रहे. उन्हें 70,635 मत मिले. शाहिद इकबाल अंसारी के बड़े भाई डॉ जावेद इकबाल अंसारी बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री हैं. मांडर […]
जमशेदपुर. संथाल की महागामा सीट से झाविमो प्रत्याशी इंजीनियर शाहिद इकबाल अंसारी (मानगो निवासी) चुनाव हार गये हैं. वे 39075 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. यहां से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार विजयी रहे. उन्हें 70,635 मत मिले. शाहिद इकबाल अंसारी के बड़े भाई डॉ जावेद इकबाल अंसारी बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री हैं. मांडर सीट पर भाजपा ने कब्जा जमायामांडर से झामुमो प्रत्याशी बुधवा उरांव (अंतरराष्ट्रीय एथलीट रहे)चुनाव हार गये हैं. उन्हें भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने हराया. भाजपा प्रत्याशी को 54,200 मत मिले जबकि बुधवा उरांव को महज 2,378 मत (आठवें स्थान पर)ही मिले. भाजपा ने यह सीट टीएमसी के बंधु तिर्की से छीन ली है.