मतगणना से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी

कदमा रंकिणी मंदिर में पूजा कर निकले थे बन्नाजमशेदपुर. मंगलवार की सुबह मतगणना के पूर्व जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने उपवास रखकर कदमा रंकिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की. भगवान की चौखट पर माथा टेक और मंदिर के पुरोहित से टीका लगाकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र पर गये.पिता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:02 PM

कदमा रंकिणी मंदिर में पूजा कर निकले थे बन्नाजमशेदपुर. मंगलवार की सुबह मतगणना के पूर्व जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने उपवास रखकर कदमा रंकिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की. भगवान की चौखट पर माथा टेक और मंदिर के पुरोहित से टीका लगाकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र पर गये.पिता का आशीर्वाद लेकर निकले आनंद बिहारीजमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद बिहारी दुबे रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह पौने पांच बजे बिस्तर से उठे. नित्यक्रिया के बाद व्यायाम किया. इसके बाद घर में देवी-देवता की पूजा की और पिता का पैर छू कर आशीर्वाद लिया. इसके पश्चात को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र के लिए निकले.मां काली की पूजा कर केंद्र पर गये दुलालजमशेदपुर. जुगसलाई से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां मंगलवार की सुबह बिस्तर से उतरने के बाद नित्य क्रिया से निवृत्त हुए. इसके पश्चात घर में कुल देवी की पूजा-अर्चना की और आंगन में बने मां काली और मां कात्यायनी मंदिर में माथा टेका. इसके बाद छोटे भाई के साथ को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र के लिए रवाना हुए.सिंड्रेला ने यीशु से की प्रार्थना जमशेदपुर. घाटशिला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिंड्रेला बलमुचु मंगलवार की सुबह जल्दी बिस्तर से उठी. सुबह के समय सोनारी चर्च बंद था. इस कारण मतगणना शुरू होने से पूर्व पिता प्रदीप कुमार बलमुचु के साथ सोनारी चर्च के फादर के घर पहुंचकर प्रभु से जीत के लिए प्रार्थना की. फादर ने क्रॉस से आशीर्वाद दिया.

Next Article

Exit mobile version