मोदी लहर में कोल्हान से कांग्रेस एकमात्र दीया भी बुझा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनरेंद्र मोदी के लहर में कोल्हान से कांग्रेस का एक मात्रा दीया बुझ गया. पिछले विस चुनाव में कोल्हान से एक मात्र जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस को जीत मिली थी. यहां से बन्ना गुप्ता ने भाजपा के सरयू राय को हराया था. वहीं इस बार बन्ना गुप्ता को 84,829 वोट मिले. वे भाजपा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनरेंद्र मोदी के लहर में कोल्हान से कांग्रेस का एक मात्रा दीया बुझ गया. पिछले विस चुनाव में कोल्हान से एक मात्र जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस को जीत मिली थी. यहां से बन्ना गुप्ता ने भाजपा के सरयू राय को हराया था. वहीं इस बार बन्ना गुप्ता को 84,829 वोट मिले. वे भाजपा प्रत्याशी सरयू राय से 10,520 वोट से चुनाव हार गये. कोल्हान में एक्का-दुक्का छोड़कर कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाये. सूत्रों के अनुसार संगठन में टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार तक में गुटबाजी काफी रही, इस कारण कांग्रेस की यह स्थिति हुई.