बहरागोड़ा : कुणाल षाड़ंगी की जीत पर निकला विजय जुलूस
संवाददाता, जमशेदपुर बहरागोड़ा से झामुमो प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी की जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. दिन के लगभग दो बजे को श्री षाडं़गी ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में पहुंचे तथा लगभग 3.45 में जीत का प्रमाण पत्र लेकर को ऑपरेटिव कॉलेज से बाहर निकले. उनके बाहर आते ही कार्यकर्ता नारा लगाते हुए […]
संवाददाता, जमशेदपुर बहरागोड़ा से झामुमो प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी की जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. दिन के लगभग दो बजे को श्री षाडं़गी ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में पहुंचे तथा लगभग 3.45 में जीत का प्रमाण पत्र लेकर को ऑपरेटिव कॉलेज से बाहर निकले. उनके बाहर आते ही कार्यकर्ता नारा लगाते हुए उनके साथ हो लिये. उसके बाद वे जेएमएम के टेंट में जाकर सभी से मिले. को ऑपरेटिव कॉलेज रोड से बाहर निकल कर एक जुलूस के रूप में सोनारी स्थित सुधीर महतो की समाधि पर पहुंचे तथा श्रद्धांजलि दी. जुलूस में कार समेत कई मोटर साइकिल शामिल थी. श्रद्धांजलि देने के बाद वे जुलूस के साथ बहरागोड़ा की ओर निकल गये. जुलूस में महावीर मुर्मू, फणी भूषण महतो सहित कई जेएमएम के नेता शामिल थे.