बोड़ाम : पंचायत भवन में लगे कंप्यूटर की चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोड़ाम की बोटा पंचायत के दूसरे तल्ले में लगे कंप्यूटर की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में ग्राम रोजगार सेवक सरोज कुमार साह द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 22 दिसंबर की है. 19 दिसंबर को सरोज कुमार भवन में ताला बंद कर घर चला गया था. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोड़ाम की बोटा पंचायत के दूसरे तल्ले में लगे कंप्यूटर की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में ग्राम रोजगार सेवक सरोज कुमार साह द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 22 दिसंबर की है. 19 दिसंबर को सरोज कुमार भवन में ताला बंद कर घर चला गया था. दूसरे दिन भवन गया, तो देखा कि एलडीआरओपी खुला है तथा खिड़की का शीशा टूटा है. कंप्यूटर रूम का ताला तोड ़कर चोरी की गयी है. सरोज ने इसकी जानकारी मुखिया को दी. मुखिया की मदद से भवन में छानबीन की, तो पता चला कि कंप्यूटर, यूपीएस तथा सीपीयू की चोरी कर ली गयी है.