मेनका के साथ समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस ( फोटो हैरी की

संवाददाता, जमशेदपुरपोटका से एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार ने जीत हासिल की. परिणाम आने के बाद कार्यकर्ताओं ने को-ऑपरेटिव कॉलेज से विजय जुलूस निकाला. जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकली मेनका के साथ झूमते-नाचते कार्यकर्ता एक्सएलआरआइ मोड़ तक पहुंचे. वहां से बोलेरो में बैठ कर मेनका बागबेड़ा कॉलोनी व डीबी चौक पहुंचीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुरपोटका से एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार ने जीत हासिल की. परिणाम आने के बाद कार्यकर्ताओं ने को-ऑपरेटिव कॉलेज से विजय जुलूस निकाला. जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकली मेनका के साथ झूमते-नाचते कार्यकर्ता एक्सएलआरआइ मोड़ तक पहुंचे. वहां से बोलेरो में बैठ कर मेनका बागबेड़ा कॉलोनी व डीबी चौक पहुंचीं. वहां से विजय जुलूस कीताडीह त्रिमूर्ति चौक, करनडीह, प्रमथनगर व सुंदरनगर चौक समेत अन्य जगहों तक पहुंचा. सुंदरनगर में कार्यकर्ताओं का आभार जताने के बाद वे हाता स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची. वहां विजय जुलूस जश्न में तब्दील हो गया. विजय जुलूस में पिंटू शर्मा, अभय चौबे, धनंजय उपाध्याय, सुबोध झा, बॉबी भारद्वाज, ललन यादव, चंचल चक्रवर्ती, राणा दे, मनोज राम, मोटका भकत, हलधर बाग, जगन्नाथ गोप, पप्पू वर्मा विकास सिंह, रोहित अग्रवाल, शंकर दास, अशोक दास आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version