युवा मुखी समाज के सलाहकार मदन चौसा नहीं रहे
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा मुखी समाज के सलाहकार मदन चौसा मुखी का 22 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 72 वर्षीय मदन चौसा का टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार बुधवार, 24 दिसंबर को भुइयांडीह बर्निंग घाट पर किया जायेगा. कल प्रात: 11:00 बजे बिरसानगर […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा मुखी समाज के सलाहकार मदन चौसा मुखी का 22 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 72 वर्षीय मदन चौसा का टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार बुधवार, 24 दिसंबर को भुइयांडीह बर्निंग घाट पर किया जायेगा. कल प्रात: 11:00 बजे बिरसानगर जोन 4 स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकलेगी. छोटे पुत्र मृत्युंजय, जो सेना में हैं, उन्हें मुखाग्नि देंगे. समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभु मुखी समेत भारी संख्या में लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया. जिनमें दुलार दास, भगीरथ दास, पांडव, अरुणा मुखी, वंदना कालिंदी, अभिमन्यु बिरनेट, बैजू मुखी आदि शामिल थे.