एसडीएसएम में गणित सप्ताह मना (फोटो : एसडीएसएम नाम से है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस सभागार में सीबीएस़इ के मार्ग दर्शन के अनुसार श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गत 16 दिसंबर से आयोजित गणित सप्ताह मंगलवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम गणित विभाग की संयोजिका अर्पणा राय की देख-रेख में और प्राचार्या श्यामली विर्दी के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस सभागार में सीबीएस़इ के मार्ग दर्शन के अनुसार श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गत 16 दिसंबर से आयोजित गणित सप्ताह मंगलवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम गणित विभाग की संयोजिका अर्पणा राय की देख-रेख में और प्राचार्या श्यामली विर्दी के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्राचार्या रागिनी सिंह, शिक्षक कौशिक कुमार कवि, रेणु सिन्हा, निभा कुमारी, क्यू खुर्शीद समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका रही.—————————————-बच्चों ने मनाया क्रिसमस डेजमशेदपुर. सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस सभागार में बच्चों ने क्रिसमस डे मनाया. कार्यक्रम में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में बच्चों ने यीशुु के जीवन पर आधारित लघु-नाटिका प्रस्तुत की. इस अवसर पर बच्चोें ने विभिन्न पात्रों के माध्यम से यीशु मसीह को याद किया. संता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटे.