पारा 9॰ से नीचे, मौसम में अबतक का सबसे ठंडा दिन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रवात का प्रभाव छंटते ही तापमान लगातार लुढ़कने लगा है. इससे ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ गयी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 03.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 08.5 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. ठंड के साथ दिन में भी कुहासा रहा, जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रवात का प्रभाव छंटते ही तापमान लगातार लुढ़कने लगा है. इससे ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ गयी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 03.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 08.5 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. ठंड के साथ दिन में भी कुहासा रहा, जिस कारण धूप में गरमी नाममात्र महसूस की गयी. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी आसमान साफ होने के साथ ठंडी हवा चलेगी. इस कारण तापमान और गिरने की संभावना है. संभव है कि आगामी दिनों में पिछले वर्षों के ठंड का रिकार्ड टूट जाये. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस कम 24.9 रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम 09.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version