रोटरी फेमिना ने एड्स के प्रति किया जागरूक (फोटो रोटरी फेमिना के नाम से)

संवाददाता. जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने मंगलवार को सोनारी आरएमएस स्कूल में एड्स जागरूकता कैंप लगाया, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष पशम एवं मॉडरेटर डॉली सिंह ने किया. नलिनी राममूर्ति ने एड्स के बारे में लोगों जागरूक किया. कैंप में कक्षा आठ, नौ एवं दस के विद्यार्थी उपस्थित थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:02 PM

संवाददाता. जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने मंगलवार को सोनारी आरएमएस स्कूल में एड्स जागरूकता कैंप लगाया, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष पशम एवं मॉडरेटर डॉली सिंह ने किया. नलिनी राममूर्ति ने एड्स के बारे में लोगों जागरूक किया. कैंप में कक्षा आठ, नौ एवं दस के विद्यार्थी उपस्थित थे.