कोल्हान : लगातार पांच बार जीत कर बनाया रिकॉर्ड
– जमशेदपुर पूर्वी सीट से 1995 से जीतते आ रहे हैं रघुवर दासवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने जीत के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया. लगातार पांच बार जीत हासिल करने वाले रघुवर कोल्हान के पहले विधायक बन गये हैं. खरसावां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी 1995 से […]
– जमशेदपुर पूर्वी सीट से 1995 से जीतते आ रहे हैं रघुवर दासवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने जीत के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया. लगातार पांच बार जीत हासिल करने वाले रघुवर कोल्हान के पहले विधायक बन गये हैं. खरसावां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी 1995 से ही चुनाव जीतते आये थे. 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी इस सीट को अपने नजदीकी मंगल सिंह सोय को सौंप दी थी. इसके बाद उनकी विधायकी ब्रेक हो गया था, हालांकि बाद में वे उपचुनाव में जीत गये थे. लेकिन इस चुनाव में उनकी हार हुई. 1977 से सिर्फ एक बार हारी है भाजपाजमशेदपुर पूर्वी भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. यहां 1977 से लगातार भाजपा चुनाव जीतती रही है. 1977 में दीनानाथ पांडेय जनता पार्टी से पहली बार यहां विधायक बने थे. वर्ष 1967 में जमशेदपुर पूर्वी सीट बनी थी. यहां के पहले विधायक कांग्रेस के एमजे अखौरी बनी थी, जबकि 1969 और 1972 में सीपीआइ के केदार दास चुनाव जीते. 1977, 1980 में लगातार दीनानाथ पांडेय चुनाव जीते. 1985 के चुनाव में डी नारीमन कांग्रेस से यहां चुनाव जीते थे. इसके बाद 1990 में दीनानाथ पांडेय ने यह सीट वापस भाजपा की झोली में डाली. 1995 में भाजपा ने प्रत्याशी बदला और रघुवर दास को टिकट दिया. इसके बाद से लगातार रघुवर दास यहां से विधायक रहे हैं. हर राउंड में लीड ली रघुवर ने जमशेदपुर पूर्वी की मतगणना के दौरान रघुवर दास ने सभी राउंड में लीड ली. हर बार अपना ही रिकॉर्ड रघुवर दास ने तोड़ा है. लिहाजा, उनकी जीत को लोग सिकंदर की जीत की तरह देख रहे हैं.