भालूबासा में युवक ने फांसी लगायी
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के भालुबासा बीबी कुटीर अपार्टमेंट के पांचवें तल्ला स्थित फ्लैट इ-1 निवासी राजबीर सिंह (30) ने मंगलवार की शाम छह बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक राजबीर सिंह एचडीएफसी बैंक में फाइनांस विभाग में काम करता […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के भालुबासा बीबी कुटीर अपार्टमेंट के पांचवें तल्ला स्थित फ्लैट इ-1 निवासी राजबीर सिंह (30) ने मंगलवार की शाम छह बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के मुताबिक राजबीर सिंह एचडीएफसी बैंक में फाइनांस विभाग में काम करता था. उसकी शादी बिष्टुपुर रामदास भट्ठा में हुई थी. उसे एक चार वर्ष का बच्च है.
मंगलवार की शाम को उसकी पत्नी अपने बच्चे को काशीडीह में टय़ूशन छोड़ने गयी थी. राजबीर की मां घर पर पाठ कर रही थी. इसबीच राजबीर ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और फंदे से लटक गया.