उत्कृष्ट प्रतिभागियों को कादरी अकादमी ने किया सम्मानित (24 मुसलिम)

जमशेदपुर. बुधवार को जुगसलाई ईदगाह मैदान में एक समारोह में अजान, नआत व किरअत भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. यह समारोह धार्मिक शैक्षाणिक संस्था कादरी अकादमी की ओर से आयोजित था. अकादमी के केंद्रीय चेयरमैन काजी मुश्ताक अहमद ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:02 PM

जमशेदपुर. बुधवार को जुगसलाई ईदगाह मैदान में एक समारोह में अजान, नआत व किरअत भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. यह समारोह धार्मिक शैक्षाणिक संस्था कादरी अकादमी की ओर से आयोजित था. अकादमी के केंद्रीय चेयरमैन काजी मुश्ताक अहमद ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. काजी मुश्ताक अहमद ने कहा कि अकादमी ऐसे प्रतियोगियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र चला रही है.अकादमी के तीन दक्ष उलेमाआंे की देख रेख में प्रात: नमाज के बाद से कक्षा में प्रवेश से पूर्व तक अजान, किरअत, तकरीर एवं नआत का अभ्यास कराया जाता है. इसी प्रशिक्षण के तहत मदरसा फैजुल उलूम के छात्रों में से अजान में मोहम्मद परवेज, किरअत में मोहम्मद मिकाइल, भाषण में मोहम्मद सरफराज एवं नआत में मोहम्मद अफजल को उत्कृष्ट छात्र का सम्मान दिया गया. इस अवसर पर मौलाना शब्बीर रजा, मौलाना मिनहाज, कारी इरफान, हाफिज रिजवान, मौलाना अजहर रजा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version