वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के आयुक्त आलोक गोयल ने टॉल ब्रिज के संबंध में 4 अगस्त, 2014 की बैठक में दिये गये निर्देश का अनुपालन करने कहा है. उपायुक्त को भेजे गये पत्र में आयुक्त ने कहा है कि 4 अगस्त की बैठक में खरकई पुल से व्यावसायिक वाहनों के पार होने पर रोक लगाने तथा चाईबासा, हाता-जुगसलाई की ओर से आने वाले वाहनों को आदित्यपुर टॉल ब्रिज से पार करने का निर्देश दिया गया था. आयडा एमडी द्वारा सूचित किया गया है कि अब भी कई व्यावसायिक वाहन खरकई पुल से गुजर रहे हैं. इसके कारण रोजाना 79 हजार का नुकसान हो रहा है.हल्के व्यावसायिक वाहन पर भी है रोक 4 अगस्त को आयुक्त ने दोनों जिलों के उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तय किया था कि ओडि़शा-चाईबासा की ओर से आने वाले आयरन ओर लदे ट्रक अब हाता-जुगसलाई होकर नहीं बल्कि चाईबासा-सरायकेला, कांड्रा होते हुए टॉल ब्रिज से पार होंगे. पीपीपी मोड से बने आदित्यपुर टॉल ब्रिज को अब तक हो चुके सात करोड़ के घाटे से उबारने के लिए यह व्यवस्था की गयी थी. बैठक में खरकई पुल से पार होने वाले मालवाहक एवं हल्के माल वाहक वाहन को रोक कर बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड, अलकोर होटल मोड़, रामदास भट्टा, शास्त्रीनगर, मेरिन ड्राइव होते हुए टॉल ब्रिज से पार कराने तथा इसी रास्ते से वापसी का निर्देश दिया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदित्यपुर टॉल ब्रिज से ही भारी वाहनों को पार कराने का निर्देश
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के आयुक्त आलोक गोयल ने टॉल ब्रिज के संबंध में 4 अगस्त, 2014 की बैठक में दिये गये निर्देश का अनुपालन करने कहा है. उपायुक्त को भेजे गये पत्र में आयुक्त ने कहा है कि 4 अगस्त की बैठक में खरकई पुल से व्यावसायिक वाहनों के पार होने पर रोक लगाने तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement