सीनी में क्रिसमस पर सज गये गिरजाघर
सीनी फोटो 2- सीनी स्थित केथोलिक चर्च मे क्रि समस की तैयारी।सीनी फोटो 3- मोहितपुर स्थित जी एल चर्च मे क्रिसमस की तैयारी।सीनी फोटो 4- मोहितपुर स्थित सीएनआइ चर्च मे क्रि समस की तैयारी।प्रतिनिधि, सीनी सीनी मे आस-पास के चचार्ें मे क्रि समस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मुख्य रूप से सीनी मे […]
सीनी फोटो 2- सीनी स्थित केथोलिक चर्च मे क्रि समस की तैयारी।सीनी फोटो 3- मोहितपुर स्थित जी एल चर्च मे क्रिसमस की तैयारी।सीनी फोटो 4- मोहितपुर स्थित सीएनआइ चर्च मे क्रि समस की तैयारी।प्रतिनिधि, सीनी सीनी मे आस-पास के चचार्ें मे क्रि समस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मुख्य रूप से सीनी मे स्थित कैथोलिक चर्च, मोहितपुर स्थित जीएल चर्च एवं सीएनआइ चर्च है. ईसाई समुदाय के लोग अपने-अपने चचार्ें को सजाने मे लगे हैं. सीनी स्थित कैथोलिक चर्च के फादर सिल्वेस्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रि समस यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य मे क्रि समस मनायी जाती है. रात 11 बजे चर्च मे कार्यक्र म प्रारंभ होगा, जिसमें सर्वप्रथम पवित्र मीसा प्रार्थना, उसके बाद क्रिसमस गेदरिंग के अंतर्गत गीत एवं नृत्य का कार्यक्र म चलेगा. इसमें फादर रिचर्ड, जोसेफ एवं सिल्वेस्टर उपस्थित रहेंगे, जबकि सीएनआइ चर्च मोहितपुर मे प्रार्थना एवं नृत्य गीत का कार्यक्र म आठ बजे से प्रारंभ होगा. जीएल चर्च मोहितपुर मे प्रार्थना छह बजे से प्रारम्भ होगा. इसमें मुख्य रूप से मिस संगीता, निर्मल, समीर, सीपी मंडल उपस्थित रहेंगे.