डीएवी व अन्य स्कूलों में छुट्टी पर निर्णय कल
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुछ अन्य स्कूलों में अभी छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी है. डीएवी समेत स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार छुट्टी पर शुक्रवार को निर्णय लिया जायेगा. इन स्कूलों द्वारा उपायुक्त कार्यालय से […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुछ अन्य स्कूलों में अभी छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी है. डीएवी समेत स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार छुट्टी पर शुक्रवार को निर्णय लिया जायेगा. इन स्कूलों द्वारा उपायुक्त कार्यालय से संपर्क किया गया था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से छुट्टी संबंधी आदेश की पुष्टि नहीं हो सकी और न ही दोपहर बाद तक जिला शिक्षा विभाग का कोई पत्र प्राप्त हुआ है. गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी है. यदि विभाग से स्कूल को पत्र भेजा गया है, तो शुक्रवार को पुन: स्कूल खुलते ही आदेश के आलोक में छुट्टी पर निर्णय लिया जायेगा.