profilePicture

कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को कमांडेंट कर्नल की उपाधि देने की अनुशंसा (फोटो : 24 एनसीसी-1 व 2)

अवर महानिदेशक ने किया 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का निरीक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अवर महानिदेशक और झारखंड-बिहार एनसीसी के निदेशक मेजर जेनरल संजय शरण ने बुधवार को सोनारी स्थित 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का निरीक्षण किया. इस क्रम में बटालिन की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली. साथ ही बटालियन द्वारा कोल्हान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 9:02 PM

अवर महानिदेशक ने किया 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का निरीक्षणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अवर महानिदेशक और झारखंड-बिहार एनसीसी के निदेशक मेजर जेनरल संजय शरण ने बुधवार को सोनारी स्थित 37 झारखंड बटालियन एनसीसी का निरीक्षण किया. इस क्रम में बटालिन की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली. साथ ही बटालियन द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को कमांडेंट कर्नल की उपाधि देने की अनुशंसा के संबंध में जानकारी ली. बटालियन की यह अनुशंसा रांची स्थित ग्रुप से पटना स्थित एनसीसी निदेशालय भेज दी गयी है. यहां बटालियन से प्रशासी अधिकारी कर्नल किशोर सिंह एवं एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन आरके चौधरी ने मेजर जेनरल शरण को बताया कि पूर्व में यहां एनसीसी के संचालन के लिए फंड की कमी होती थी. लेकिन इसे बढ़ावा देने के लिए कुलपति डॉ सिंह द्वारा फंड उपलब्ध कराया गया है, जिससे यहां एनसीसी के संचालन में काफी सहयोग मिल रहा है. इस पर मेजर जेनरल संजय शरण ने कहा कि वह जल्द ही बटालियन की अनुशंसा को स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजेंगे. बटालियन की गतिविधियों से वह संतुष्ट नजर आये. इस दौरान सुबेदार मेजर अमर बहादुर थापा, पीआइ स्टाफ, सिविल स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version