डीएवी पब्लिक स्कूल में बायो क्लब का जेनेसिस आयोजित
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्कूल के बायो क्लब की ओर से जेनेसिस शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत क्विज व डिबेट हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में फोनिक्स टीम प्रथम रही, जबकि केसुरिना द्वितीय स्थान पर रही. इसी तरह डिबेट कैटेगरी-वन में […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्कूल के बायो क्लब की ओर से जेनेसिस शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत क्विज व डिबेट हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में फोनिक्स टीम प्रथम रही, जबकि केसुरिना द्वितीय स्थान पर रही. इसी तरह डिबेट कैटेगरी-वन में उत्कर्ष बरुआ व अनुभव पटनायक पहले स्थान पर रहे. कैटेगरी टू में अंकिता व अनिमेश को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अलका सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने आदर्श जीवन का चित्रण करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि विद्या धन बांटने के लिए होता है. इसे जितना बांटा जाये, उतना ही यह बढ़ता है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किये. समापन पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.विजेता टीम व प्रतिभागीक्विजप्रथम : फोनिक्स-सौरभ कुमार, विकास कुमार, शुभम सेठ / द्वितीय : केसुरिना-सौरभ कुमार, राहुल रंजन, आदित्य गुप्ताडिबेटकैटेगरी वन : उत्कर्ष बरुआ, अनुभव पटनायक / कैटेगरी टू : अंकिता, अनिमेश सरकार