बिष्टुपुर : बाइक के धक्के से महिला की मौत, हंगामा
– अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को लोगों ने पकड़ा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर के एचएच टावर स्थित हुंडई शोरूम के पास बाइक के धक्के से धातकीडीह के हरिजन बस्ती निवासी अनार मुखी (40) की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह 11.45 बजे की है. बताया जाता है कि घटना के बाद बाइक सवार फरार हो […]
– अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को लोगों ने पकड़ा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर के एचएच टावर स्थित हुंडई शोरूम के पास बाइक के धक्के से धातकीडीह के हरिजन बस्ती निवासी अनार मुखी (40) की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह 11.45 बजे की है. बताया जाता है कि घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. वहीं एक अन्य बाइक चालक ने महिला को टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर काफी संख्या में लोग टीएमएच में पहंुचे. लोगों ने अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को पकड़ लिया और पांच लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग पर हंगामा किया. पुलिस ने सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया. इस संबंध में मृतका के पुत्र रमेश मुखी के बयान पर थाने में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस महिला को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक को टीएमएच से पकड़कर थाना ले गयी. छानबीन के बाद पुलिस ने युवक को निर्दोष पाया. इसके बाद उसे छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक महिला बिष्टुपुर में काम करने जा रही थी. सड़क पार करने के क्रम में बाइक सवार ने महिला को ठोकर मार दी. इसके बाद एक अन्य बाइक सवार महिला को घायल अवस्था में टीएमएच ले गया.