टाटा कोटे की ट्रेनों में गार्ड की लिंक ड्यूटी में कटौती

गीतांजलि में टाटा के बजाय चक्रधरपुर कोटे का गार्ड लिंक ड्यूटी का आदेश उत्कल में चक्रधरपुर के बजाय खड़गपुर कोटे का गार्ड लिंक ड्यूटी का आदेशवरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटा कोटे की गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में अब चक्रधरपुर के गार्ड को लिंक ड्यूडी सौंप दी गयी है. इस बाबत दपू रेलवे मुख्यालय सीपीटीएम (चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:02 PM

गीतांजलि में टाटा के बजाय चक्रधरपुर कोटे का गार्ड लिंक ड्यूटी का आदेश उत्कल में चक्रधरपुर के बजाय खड़गपुर कोटे का गार्ड लिंक ड्यूटी का आदेशवरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटा कोटे की गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में अब चक्रधरपुर के गार्ड को लिंक ड्यूडी सौंप दी गयी है. इस बाबत दपू रेलवे मुख्यालय सीपीटीएम (चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर) द्वारा आदेश जारी किया गया है. नये लिंक ड्यूटी में टाटा कोटे के अलावा उत्कल एक्सप्रेस में चक्रधरपुर के बजाय खड़गपुर कोटे का गार्ड लिंक की ड्यूटी दे दी गयी है. इधर, बुधवार को ड्यूटी में कटौती से नाराज गार्ड प्रतिनिधिमंडल, दपू रेलवे मेंस यूनियन प्रतिनिधिमंडल, रनिंग ब्रांच के ऑफिस बेयरर का प्रतिनिधिमंडल ने टाटानगर एरिया रेल मैनेजर विनीत कुमार गुप्ता से मुलाकात की. उन्होंने पुराना सिस्टम से ड्यूटी लेने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में दपू रेलवे मेंस यूनियन के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी जवाहर लाल, डिवीजन रनिंग ब्रांच के सचिव एमके सिंह,गार्ड प्रतिनिधिमंडल की ओर से आर शर्मा आदि मौजूद थे. एआरएम श्री गुप्ता ने उक्त मामले को सीपीटीएम के समक्ष उठाने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version