profilePicture

जुगसलाई में सात को देयारे हबीब कांफ्रेंस

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर नौजवान कारवां मिल्लत कमेटी, जुगसलाई के नेतृत्व में सात जनवरी को देयारे हबीब कांफ्रेंस किया जायेगा.आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष हाजी अफरीज उद्दीन, उपाध्यक्ष फिरोज अहमद, सचिव मोहम्मद हलीम कुरैशी, सह सचिव मोहम्मद लाल, राजू, कोषाध्यक्ष शफीउर रहमान उर्फ राजू समेत 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 11:01 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर नौजवान कारवां मिल्लत कमेटी, जुगसलाई के नेतृत्व में सात जनवरी को देयारे हबीब कांफ्रेंस किया जायेगा.आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष हाजी अफरीज उद्दीन, उपाध्यक्ष फिरोज अहमद, सचिव मोहम्मद हलीम कुरैशी, सह सचिव मोहम्मद लाल, राजू, कोषाध्यक्ष शफीउर रहमान उर्फ राजू समेत 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं. बुधवार को जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड तेल लाइन में हलीम कुरैशी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जुलूस- ए- मोहम्मदी के स्वागत का फैसला किया गया. कांफ्रेंस में बिहार, बंगाल और उत्तरप्रदेश के उल्लमा ए कराम एवं शायर जलसा में शामिल होंगे. कमेटी में मोहम्मद अब्बास अंसारी, मोहम्मद मुश्ताक, हाजी इसहाक, मोहम्मद असगर, मोहम्मद मकसूद को भी शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version