बिष्टुपुर गुरुद्वारा में महिला से छेड़खानी मामले की जांच शुरू
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर गुरुद्वारा में खालसा क्लब के विवाद को लेकर 25 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में महिला से छेड़खानी मामले की जांच का आदेश सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने दिया है. घटना के बाद कई गुरुद्वारा कमेटी ने सीजीपीसी से मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया. इसके बाद प्रधान इंद्रजीत सिंह ने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर गुरुद्वारा में खालसा क्लब के विवाद को लेकर 25 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में महिला से छेड़खानी मामले की जांच का आदेश सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने दिया है. घटना के बाद कई गुरुद्वारा कमेटी ने सीजीपीसी से मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया. इसके बाद प्रधान इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को एक बैठक कर छह सदस्यीय जांच कमेटी गठित की. कमेटी में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, कदमा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान नानक सिंह, सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के गुरदयाल सिंह, गम्हरिया गुरुद्वारा कमेटी के पाल सिंह, बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन बलबीर सिंह तथा मनीफिट के सुरजीत सिंह को शामिल किया गया है. टीम दोनों पक्षों से अलग-अलग पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सीजीपीसी को सौंपेगी. जांच रिपोर्ट के बाद सीजीपीसी अपने स्तर से धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई करेगी. कमेटी में शामिल किये गये शैलेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है.