profilePicture

चीन व ओमान के स्कूलों में दिखेगा शहर का वीडियो (फोटो : 24 जुस्को स्कूल-1, 2 व 3)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकैमर में कैद शहर के प्रमुख स्थल चीन और ओमान के स्कूलों में दिखाये जायेंगे. ब्रिटिश काउंसिल के ट्रैवलव इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्रोजेक्ट के तहत जुस्को स्कूल साउथ पार्क के बच्चों ने बुधवार को शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थलों की वीडियो तैयार की. इसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया जायेगा. स्कूल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 11:01 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकैमर में कैद शहर के प्रमुख स्थल चीन और ओमान के स्कूलों में दिखाये जायेंगे. ब्रिटिश काउंसिल के ट्रैवलव इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्रोजेक्ट के तहत जुस्को स्कूल साउथ पार्क के बच्चों ने बुधवार को शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थलों की वीडियो तैयार की. इसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया जायेगा. स्कूल की ओर से बताया गया है कि प्रोजेक्ट के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई स्थानों को शूट किया है. इसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन, आयडा एंड एआइआर सेंटर, रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जुबिली पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, जुस्को टाउन ऑफिस, जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर क्वाइन कलेक्टर्स क्लब, जामा मसजिद, एसएनटीआइ, साकची व बिष्टुपुर बाजार, संत मेरी चर्च, बिष्टुपुर गुरुद्वारा, बेल्डीह क्लब, बेल्डीह लेक और टीएमएच शामिल है. भ्रमण के बाद छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह उनके जीवन का यादगार अनुभव है, जिससे उन्होंने काफी कुछ सीखा है.

Next Article

Exit mobile version