पेसा कानून से आदिवासी हितों की रक्षा : ईश्वर सोरेन
करनडीह में मना पेसा कानून स्थापना दिवस समारोह जमशेदपुर. करनडीह स्थित भाजपा कार्यालय में पेसा कानून स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर ईश्वर सोरेन ने कहा कि 24 दिसंबर को 1996 को पेसा कानून संसद में पारित हुआ. इस कानून के तहत आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना, मानकी-मुंडा, पडहा- पंचायत को भी मान्यता मिली […]
करनडीह में मना पेसा कानून स्थापना दिवस समारोह जमशेदपुर. करनडीह स्थित भाजपा कार्यालय में पेसा कानून स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर ईश्वर सोरेन ने कहा कि 24 दिसंबर को 1996 को पेसा कानून संसद में पारित हुआ. इस कानून के तहत आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना, मानकी-मुंडा, पडहा- पंचायत को भी मान्यता मिली है. अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों को पंचायत व्यवस्था में मुखिया, प्रखंड प्रमुख, जिला प्रमुख का पद सुरक्षित किया गया है. आदिवासी हितों के लिए पेसा कानून काफी महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर रामचंद्र टुडू, सुबोध मार्डी, मंगल, बाले, लक्ष्मण, शेखर, बी हांसदा, सुंदर, शिवा, शुरू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.