मनरेखा को प्रभावी बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यशाला – फोटो डीएस 2
संवाददाता,जमशेदपुर पोटका में मनरेगा को प्रभावी बनाने के लिए सघन सहभागी नियोजन अभ्यास, आई पी पी ई के तहत गा्रम विकास योजना तैयार की जायेगी. यह जानकारी सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॅार वोलंटरी एक्शन द्वारा के पोटका प्रखंड परिसर में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने दी. उन्होंनेे बताया कि मनरेगा को […]
संवाददाता,जमशेदपुर पोटका में मनरेगा को प्रभावी बनाने के लिए सघन सहभागी नियोजन अभ्यास, आई पी पी ई के तहत गा्रम विकास योजना तैयार की जायेगी. यह जानकारी सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॅार वोलंटरी एक्शन द्वारा के पोटका प्रखंड परिसर में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने दी. उन्होंनेे बताया कि मनरेगा को प्रभावी बनाने तथा योजना बनाने में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आई पी पी ई की प्रकिया अपनायी जा रही है. यह में गांव की सोशल मैपिंंग, रिसोर्स मैपिंग,टांजेक्ट, योजना सूचीकरण,योजना प्राथमिकीकरण के जरिये श्रम बजट बनाया जा रहा है. युवा संस्था पोटका के छह पंचायतों के 50 गांवों में आई पी पी ई के तहत योजना निर्माण में ग्रामीणों की मदद कर रही है. दूसरे वर्ष में 20 पंचायत तथा तीसरे वर्ष में सभी 50 पंचायतों में यह कार्य होगा. युवा के अभिषेक सरदार, अरूप मंडल,चांदमनी,उषा, मैरी सरदार व अन्य ने अब तक हुवे प्रगति की जानकारी दी. कार्यशाला में बीपीआ-संतोष कुमार,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,ग्राम प्रधान एवं पंचायतों के जन प्रतिनिधि शामिल थे.