मुफ्त में चाउमिंग नहीं दी, तो सिपाही ने दुकानदार सिर फाड़ा (फोटो : हैरी का )
-बीच-बचाव करने गये पानदुकानदार को भी पीटा-नशे में धुत था सिपाही-स्थानीय लोगों ने सिपाही को सीताराम डेरा पुलिस को सौंपासंवाददाता,जमशेदपुर मुफ्त में चाउमिन नहीं देने पर नशे में धुत चाईबासा पुलिस का जवान अनुज कुमार सिंह ने भालुबासा चौक पर बबलू एग रोल के मालिक बबलू रजक की पिटाई कर दी. जिससे उसका सिर फट […]
-बीच-बचाव करने गये पानदुकानदार को भी पीटा-नशे में धुत था सिपाही-स्थानीय लोगों ने सिपाही को सीताराम डेरा पुलिस को सौंपासंवाददाता,जमशेदपुर मुफ्त में चाउमिन नहीं देने पर नशे में धुत चाईबासा पुलिस का जवान अनुज कुमार सिंह ने भालुबासा चौक पर बबलू एग रोल के मालिक बबलू रजक की पिटाई कर दी. जिससे उसका सिर फट गया. बीच-बचाव करने गये पान दुकानदार संतोष कुमार को भी सिपाही ने पीट कर जख्मी कर दिया. बाद में आसपास के लोगों ने सिपाही को पकड़ कर सीतारामडेरा पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है. घटना के संबंध में घायल बबलू ने बताया कि नशे में धुत सिपाही दुकान पर आया और कुछ खाने के लिए मांगने लगा. उसने चाउमिन खाने के लिए मांगा. चूंकि वह नशे में धुत था इसलिए बबलू ने पहले पैसे की मांग की. पैसा मांगने पर उसने खुद को सिपाही बताया और बगैर पैसा दिये ही चाउमिन खाने की बात कही. इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी. बबलू ने बिना पैसा के चाउमिन देने से इनकार कर दिया. उसके बाद सिपाही ने बबलू को पीट कर घायल कर दिया.