जुस्को: वेज रिवीजन में देरी से रोष
जमशेदपुर: जुस्को में वेज रिवीजन में देरी के खिलाफ टिस्को कर्मचारी यूनियन (वामपंथी यूनियन) ने जुस्को कार्यालय गेट के समक्ष गेट मीटिंग की. सुरक्षाकर्मियों ने पहले गेट मीटिंग रोकने की कोशिश की, लेकिन यूनियन के लोगों के विरोध के बाद उन्हें गेट मीटिंग करने दी गयी. गेट मीटिंग की अध्यक्षता केके त्रिपाठी ने की. वक्ताओं […]
जमशेदपुर: जुस्को में वेज रिवीजन में देरी के खिलाफ टिस्को कर्मचारी यूनियन (वामपंथी यूनियन) ने जुस्को कार्यालय गेट के समक्ष गेट मीटिंग की.
सुरक्षाकर्मियों ने पहले गेट मीटिंग रोकने की कोशिश की, लेकिन यूनियन के लोगों के विरोध के बाद उन्हें गेट मीटिंग करने दी गयी. गेट मीटिंग की अध्यक्षता केके त्रिपाठी ने की. वक्ताओं ने कहा कि जुस्को में पुराना ग्रेड 31 दिसंबर 2011 को खत्म हो चुका है. नया ग्रेड 1 जनवरी 2012 से मिलता है.
36 माह बीत गये लेकिन प्रबंधन और यूनियन की ओर से किसी तरह की कोई आवाज नहीं उठा रही है. टाटा स्टील में नये ग्रेड से पेमेंट चालू हो चुका है. जल्द ही बकाया वेतन का एरियर भी मिलने जा रहा है. समझौता के मुताबिक, जुस्को में भी टाटा स्टील की तर्ज पर समझौता को लागू किया जाना है. लेकिन, यहां मेडिकल एक्सटेंशन बंद कर दिया गया है. वक्ताओं ने इसे तुरंत चालू कराने की मांग की. अगर मांग पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन तेज किया जायेगा. वक्ताओं में टीएन सिंह, जेके मजूमदार, डी झा, एमके ठाकुर, घनीराम, सईद समेत कई लोग मौजूद थे.