पांचवें दिन मिला बच्ची का शव, थाना पर हंगामा

आदित्यपुर: शनिवार से लापता आठ वर्षीया तन्नु मिश्र का शव बुधवार को दो बजे दिन में आरआइटी थानांतर्गत ईंट भट्ठा के पास खरकई नदी किनारे से तैरता हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. परिजनों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया. शव को शीतघर में रखा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:09 AM

आदित्यपुर: शनिवार से लापता आठ वर्षीया तन्नु मिश्र का शव बुधवार को दो बजे दिन में आरआइटी थानांतर्गत ईंट भट्ठा के पास खरकई नदी किनारे से तैरता हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. परिजनों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया. शव को शीतघर में रखा गया है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं. आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों ने बुधवार शाम को आरआइटी थाने पर घंटों प्रदर्शन किया. इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. शाम 5.30 बजे शुरू हुआ घेराव व प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा.

मुंह में खून के निशान

बच्ची का शव अकड़ा था. मुंह से खून निकलने के निशान थे. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि सोमवार या मंगलवार को हत्या कर उसकी लाश को नदी में डाल दिया गया था. जहां से शव बरामद हुआ, वहां से तन्नु का घर करीब दो किलोमीटर दूर है.

शनिवार से गायब थी तन्नु

विदित हो कि शनिवार (20 दिसंबर) को अपराह्न् साढ़े तीन बजे तन्नु चाचा संजय मिश्र के घर के गेट के पास से लापता हो गयी थी. मूल रूप से सहरसा (बिहार) निवासी संजीव मिश्र की पुत्री तन्नु माता-पिता के साथ दादी से मिलने आयी थी. उसकी दादी लकवा की शिकार है. बताया जाता है कि शनिवार को वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान गायब हो गयी थी. इस संबंध में आरआइटी थाना में तन्नु के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

एएसपी ने दिये कई आश्वासन

एएसपी दीपक सिन्हा ने थाना का घेराव कर रहे लोगों को कई आश्वासन दिये. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को हटाये जाने की मांग पर जांच कमेटी बनायी जायेगी. हत्यारे को पकड़ने के लिए छापेमारी में दो टीमों को भेजा गया है, वे खुद भी इसमें शामिल होंगे. साथ ही गुरुवार से कुलुपटांगा टीओपी शुरू कर दी जायेगी.

पथ संख्या 14 में रोड जाम

घटना से नाराज कुछ लोगों ने रात में पथ संख्या 14 में टायर जला कर रोड को जाम कर दिया. साथ ही थाना पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को चेतावनी दे डाली कि मुजरिम नहीं पकड़ा गया, तो 24 घंटे बाद मुख्य मार्ग को जाम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version