जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी आयरन ओर के संकट से गुजर रही है. इस कारण कंपनी पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है. ऐसे वक्त में टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ-साथ आम कर्मचारी भी सहयोग करें. एमडी बुधवार को एसएनटीआइ ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों और ऑफिस बियररों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान एमडी नरेंद्रन ने यह भी घोषणा की कि गुरुवार से कर्मचारियों को बकाया एरियर का स्लिप मिलने लगेगा. साथी ही 29 दिसंबर तक कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में पैसा भी चला जायेगा.
बाहर से मंगाना पड़ रहा है आयरन ओर: इस अवसर पर एमडी ने कंपनी की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की. कहा : कंपनी वर्तमान में आयरन ओर ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों से मंगा रही है. इस कारण काफी महंगा पड़ रहा है. एरियर की राशि देने को लेकर एमडी ने कहा कि जो कंपनी ने समझौता किया है, उसका अनुपालन किया जायेगा. उन्होंने कमेटी मेंबरों को सारे कर्मचारियों के साथ बातचीत कर इसकी जानकारी देने की भी अपील की.
ईमानदारी से काम करें, खर्च कम करें: श्री नरेंद्रन ने कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी से काम करने और कंपनी खर्च को कैसे कम किया जाये, इस पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बताया कि पोस्को समेत कई विदेशी कंपनियां हैं, जिसका वेतन खर्च काफी कम है. लिहाजा, कम खर्च पर बेहतर स्टील बनाने की चुनौती है. इसमें सबका सहयोग जरूरी है. उन्होंने टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा आयरन ओर को लेकर सरकार के साथ की गयी बातचीत की भी सराहना की.
यूनियन पूरा सहयोग देगी: टुन्नू: टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि टाटा स्टील को खड़ा करने के लिए सर दोराबजी टाटा ने अपनी पत्नी के गहने तक को गिरवी रख दिया था. हम उनकी सोच को एक प्रेरणा के रूप में लेते हैं. संकट की घड़ी में कर्मचारी और यूनियन कंपनी के साथ खड़ी है. कंपनी ने विपरीत परिस्थितियों में भी एरियर की राशि का भुगतान किया है, जिसके लिए हम सभी आभारी हैं.