टॉपर टिप्स- आशीष सिन्हा

नाम- आशीष सिन्हामार्क्स (दसवीं बोर्ड)- 95 फीसदी माता-पिता- यामिनी देवी व गोविंद लालस्कूल- एडीएलएस सनशाइन स्कूल सेल्फ स्टडी पर जोर देंमैंने दसवीं की पढ़ायी एडीएलएस सनशाइन स्कूल से पूरी की. मैंने 2014 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें मुझे 95 फीसदी अंक हासिल हुआ. क्लास में मेरा फर्स्ट रैंक था. इस समय मैं डीएवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 5:03 PM

नाम- आशीष सिन्हामार्क्स (दसवीं बोर्ड)- 95 फीसदी माता-पिता- यामिनी देवी व गोविंद लालस्कूल- एडीएलएस सनशाइन स्कूल सेल्फ स्टडी पर जोर देंमैंने दसवीं की पढ़ायी एडीएलएस सनशाइन स्कूल से पूरी की. मैंने 2014 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें मुझे 95 फीसदी अंक हासिल हुआ. क्लास में मेरा फर्स्ट रैंक था. इस समय मैं डीएवी, बिष्टुपुर में पढ़ रहा हूं. फाइनल एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिये खूब मेहनत करें और परीक्षा आने का इंतजार नहीं करें. कई स्टूडेंट्स की सोच होती है कि क्लास या ट्यूशन में पढ़ाने पर पढ़ायी की जायेगी. ऐसा नहीं सोचना चाहिए. खुद से मेहनत कर पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए. मेरे हिसाब से सेल्फ स्टडी कर अच्छे मार्क्स लाये जा सकते हैं. मैं अपनी बात कहूं तो मैं क्लास में टीचर की बात को बहुत ध्यान से सुनता था और उसे घर पर आकर जरूर दोहराता था. परीक्षा की तैयारी के दौरान मैं सुबह उठकर देर तक पढ़ता था. सुबह वातावरण शांत होता है और पढ़ने में भी मन लगता है.

Next Article

Exit mobile version