किरीबुरू – सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे मसीही
फोटो25 केबीआर 1 – चर्च में प्रार्थना करते मसीह भाई बहन.संवाददाता, किरीबुरूक्रिसमस (बड़ा दिन) को लेकर शहर में भारी उत्सव का माहौल नजर आया. शहर के तमाम गिरिजाघरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. जहां सुबह से ही प्रार्थना सभाएं आयोजित की गयी. इस दौरान यीशु मसीह को चरणी में बैठा कर भव्य तरीके […]
फोटो25 केबीआर 1 – चर्च में प्रार्थना करते मसीह भाई बहन.संवाददाता, किरीबुरूक्रिसमस (बड़ा दिन) को लेकर शहर में भारी उत्सव का माहौल नजर आया. शहर के तमाम गिरिजाघरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. जहां सुबह से ही प्रार्थना सभाएं आयोजित की गयी. इस दौरान यीशु मसीह को चरणी में बैठा कर भव्य तरीके से सजाया गया. लोग एक-दूसरे को बड़े दिन की बधाइयां देते नजर आये. मसीह भाइयों ने स्वादिष्ट पकवान बनाया. जिसे उन्होंने एक दूसरों को बांटा. जीइएल चर्च प्रांगण में सामूहिक सांस्कृतिक के तहत नाच गान का आयोजन किया गया. जिसमें ढोल-मांदर के साथ सभी झूमते नजर आये. सभी ने क्षेत्र की खुशहाली व आपसी भाइचारे की कामना की.