फैशन एप्स – चाइनीज टी शर्ट
चाइनीज टी-शर्ट सर्दी के लिये दी बेस्टन्यू इयर करीब है और पार्टियों का सीजन सर पर आ गया है. अब तो दिन भर मस्ती होगी और रात भर महफिल जमेगी. पर मौसम से जरा बच के जनाब. इस ठिठुरते ठंड में आपको कोई ऐसी ड्रेस चाहिए जिसे दिन और रात दोनों ही समय पहना जा […]
चाइनीज टी-शर्ट सर्दी के लिये दी बेस्टन्यू इयर करीब है और पार्टियों का सीजन सर पर आ गया है. अब तो दिन भर मस्ती होगी और रात भर महफिल जमेगी. पर मौसम से जरा बच के जनाब. इस ठिठुरते ठंड में आपको कोई ऐसी ड्रेस चाहिए जिसे दिन और रात दोनों ही समय पहना जा सके. जो दोनों ही वक्त आपको सर्दी से बचाये. इसके लिये चाइनीज टी-शर्ट से बेहतर ऑप्शन भला क्या हो सकता है? वूलेन मेटेरियल से बनी ये ड्रेस आपको गरम तो रखती ही है साथ ही आपके लुक को भी बेहतर करती है. दरअसल यह एक तरह की विंटर टी-शर्ट है. इसमें कश्मीरी रेशेदार फैब्रिक को यूज किया गया है. यह पहनने में बहुत ही आरामदायक है. प्राइस – 950 रुपये से शुरू खासियत – कश्मीरी रेशेदार फैब्रिक, आरामदायक, स्टाइलिश