झामुमो की जीत पर विजय जुलूस
प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन की जीत पर झामुमो प्रखंड सचिव सुबोल महतो के नेतृत्व में बुधवार को विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस हेंसल, सिजुलता, एदल, जामबानी आदि गांवों में किया गया. इस विजय जुलूस में आतिशबाजियां, लड्डू का वितरण एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर लोगों […]
प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन की जीत पर झामुमो प्रखंड सचिव सुबोल महतो के नेतृत्व में बुधवार को विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस हेंसल, सिजुलता, एदल, जामबानी आदि गांवों में किया गया. इस विजय जुलूस में आतिशबाजियां, लड्डू का वितरण एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर लोगों को बधाई दी गयी. मौके पर झामुमो के प्रखंड सुबोल महतो ने कहा कि चंपई सोरेन की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि जनता ने झामुमो के पक्ष में जो मतदान किया है, इसका लाभ मिलेगा. इस अवसर पर तपन साहू, तापोस विसेई, मनोज साहू, एदल पंचायत समिति के सदस्य सरदा देवी, सोमनाथ गोप, रवि गोप, नीलकांत गोप, सुबोध गोप, बोसेन हेंब्रम, अमित पटनायक, अंजन महाकुड़, राजेश पटनायक, भोला गोप, सिलिप गोप समेत अन्य शामिल थे.