पूर्व सरपंच रंजन बोस का निधन
प्रतिनिधि, नोवामुंडीपूर्व सरपंच रंजन बोस (72) का निधन हो गया. वे बीमार चल रहे थे. सामाजिक कार्यकर्ता के निधन से नोवामुंडी में शोक की लहर है. मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. दाह संस्कार में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. समाजसेवी साधु सिंह, पप्पू गुप्ता, विपीन गुप्ता समेत […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीपूर्व सरपंच रंजन बोस (72) का निधन हो गया. वे बीमार चल रहे थे. सामाजिक कार्यकर्ता के निधन से नोवामुंडी में शोक की लहर है. मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. दाह संस्कार में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. समाजसेवी साधु सिंह, पप्पू गुप्ता, विपीन गुप्ता समेत अन्य शामिल थे.