सेंट्रल नौजवान सभा ने बांटी जिम्मेवारियां मनमोहन 9

-गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर 28 टेल्को से निकलेगा नगर कीर्तन (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर 28 दिसंबर को टेल्को गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन में कंट्रोलिंग की सेवा सिख नौजवान सभा के पदाधिकारी देंगे. इसे लेकर सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा बैठक बुलायी गयी थी. प्रधान ने बैठक की सूचना कइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

-गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर 28 टेल्को से निकलेगा नगर कीर्तन (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर 28 दिसंबर को टेल्को गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन में कंट्रोलिंग की सेवा सिख नौजवान सभा के पदाधिकारी देंगे. इसे लेकर सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा बैठक बुलायी गयी थी. प्रधान ने बैठक की सूचना कइयों को नहीं दी थी, इससे नाराजगी दिखी. सुखदेव सिंह मल्ली ने कहा कि किसी जिम्मेवार को सूचना देने का कार्य सौंपा जाना चाहिए था. इधर, बैठक में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति नगर कीर्तन में बाइक लेकर नहीं घूमेगा. घूमते नजर आने पर बाइक की चाबी पदाधिकारियों द्वारा जमा करा ली जायेगी तथा दूसरे दिन सीजीपीसी कार्यालय से मिलेगी. कहा गया कि नगर कीर्तन के दौरान ड्यूटी जानेवाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं चाहिए. जगह मिलते ही उन्हें जाने दिया जायेगा. बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सभा के प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, बलबीर सिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जितेंदर सिंह, मनोहर सिंह, प्रीतपाल सिंह, अमरदीप सिंह भाटिया समेत कई प्रधान व सचिव मौजूद थे. ये बंटी जिम्मेवारियांनगर कीर्तन में फ्रंट की सेवा- टुइलाडुंगरी व बर्मामाइंस सभा कोफ्रंट से पालकी साहिब तक दायीं तरफ-सीतारामडेरा, कीताडीह व मनीफीट सभा कोफ्रंट से पालकी साहिब तक बायीं तरफ- तारकंपनी, सोनारी व बिरसानगर सभा कोपालकी साहिब के दोनों तरफ रस्से की सेवा- मानगो, टिनप्लेट, बारीडीह, सुंदरनगर व जुगसलाई यूनिट कोपालकी साहिब की सेवा- परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह व इंदर कोसफाई की सेवा- टुइलाडुंगरी सभा को

Next Article

Exit mobile version