प्रतिष्ठान बंद कर नगर कीर्तन में शामिल हों
सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने जारी किये कई दिशा- निर्देश (फ्लैग)-सीजीपीसी ने गुरुतेग बहादुर मेमोरियल हॉल में सहयोग देने को कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को से साकची गुरुद्वारा तक नगर कीर्तन को सुचारू रूप से ले जाने के लिए सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कई निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने संगत से अपील की है […]
सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने जारी किये कई दिशा- निर्देश (फ्लैग)-सीजीपीसी ने गुरुतेग बहादुर मेमोरियल हॉल में सहयोग देने को कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को से साकची गुरुद्वारा तक नगर कीर्तन को सुचारू रूप से ले जाने के लिए सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने कई निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने संगत से अपील की है कि 28 दिसंबर को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर नगर कीर्तन में शामिल हों. नगर कीर्तन टेल्को गुरुद्वारा से पूर्वाह्न 11.30 बजे से आरंभ होगा, जो नीलडीह, टिनप्लेट गोलचक्कर, गोलमुरी, आरडीटाटा, कालीमाटी रोड होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचेगा. जारी दिशा निर्देश- पालकी साहिब के साथ संगत पीछे-पीछे पैदल चलें- कोई भी महिला आभूषण पहनकर न आयें- किसी भी व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध रहने पर सीजीपीसी को 943135675 पर संपर्क करें- नौजवान सभा का कोई सदस्य हॉकी व कृपाण लेकर नगर कीर्तन में शामिल न हो- सड़कों पर आतिशबाजी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जाये- नगर कीर्तन में स्टंट करने वालों पर जिला पुलिस कार्रवाई करेगी- ड्यूटी जाने वाले कर्मचारी वैकल्पिक रास्ते से कंपनी जायंे
