बर्मामाइंस फुट ओवर ब्रिज से गिरा यात्री, घायल
जमशेदपुर. बर्मामाइंस फुट ओवर ब्रिज से 40 वर्षीय एक यात्री नीचे गिर गया. यात्री के पैर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी है. घटना गुरुवार की शाम छह बजे की है. दूसरी ओर रेलवे की एंबुलेंस खराब होने के कारण यात्री करीब आधा घंटा तक तड़पता रहा. आरपीएफ और टाटा रेल प्रशासन की […]
जमशेदपुर. बर्मामाइंस फुट ओवर ब्रिज से 40 वर्षीय एक यात्री नीचे गिर गया. यात्री के पैर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी है. घटना गुरुवार की शाम छह बजे की है. दूसरी ओर रेलवे की एंबुलेंस खराब होने के कारण यात्री करीब आधा घंटा तक तड़पता रहा. आरपीएफ और टाटा रेल प्रशासन की पहल पर उसे ऑटो से रेल अस्पताल भिजवाया गया. यात्री श्रीराम बिरूली बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी निवासी है. यात्री ने का कहना है कि किसी ने उसे पीछे से धक्का दे दिया, इस कारण वह नीचे गिर गया.