उत्तर प्रदेश संघ के तत्वावधान में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा ( मनमोहन : अभी तसवीर नहीं आयी है)
‘अंतिम पड़ाव तक की कथा है भागवत’ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) सभागार साकची में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई. व्यासपीठ से पंडित राज कुमार वाजपेयी ने पहले दिन श्रीमद्भागवत का महात्मय बताया. दुर्लभ है मानव तन वाजयेपी ने कहा कि श्रीमद्भागवत जीवन की शुरुआत से अंत तक की कथा […]
‘अंतिम पड़ाव तक की कथा है भागवत’ लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) सभागार साकची में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई. व्यासपीठ से पंडित राज कुमार वाजपेयी ने पहले दिन श्रीमद्भागवत का महात्मय बताया. दुर्लभ है मानव तन वाजयेपी ने कहा कि श्रीमद्भागवत जीवन की शुरुआत से अंत तक की कथा है. मानव तन दुर्लभ है. यह तभी सार्थकत्व को प्राप्त होता है, जब अंतर्मन में प्रति क्षण परमात्मा का स्मरण रहे. उन्होंने कहा कि जीवन का प्रवाह जब ईश्वरत्व के तत्व का दर्शन करता है और इस धारा के दिव्य अमृत रस में जब मन डूब जाता है, तो उससे प्राप्त होने वाला आनंद ही भक्ति है. शुरू में संघ के महासचिव डॉ डीपी शुक्ल ने पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. कथा में रामफल मिश्र, एके पांडेय, केपी सिंह, बच्चन दूबे समेत संघ के सभी सदस्य एवं एमएनपीएस के कर्मचारीगण उपस्थित थे.