हो समाज ने जताया विरोध, 28 का वार्षिक सम्मेलन स्थगित
जमशेदपुर. आदिवासी हो समाज केंद्रीय समिति ने असम में आदिवासियों की हत्या निंदा की है. केंद्रीय अध्यक्ष भगवान चातर ने एक बैठक कर प्रधानमंत्री से इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप करने की मांग की है.असम हत्याकांड को देखते हुए हो समाज केंद्रीय समिति ने 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह को अगली सूचना […]
जमशेदपुर. आदिवासी हो समाज केंद्रीय समिति ने असम में आदिवासियों की हत्या निंदा की है. केंद्रीय अध्यक्ष भगवान चातर ने एक बैठक कर प्रधानमंत्री से इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप करने की मांग की है.असम हत्याकांड को देखते हुए हो समाज केंद्रीय समिति ने 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है. श्री चातर ने कहा कि 1 जनवरी को कोल वीर शहीद पोटो हो के शहादत दिवस व खरसावां शहीद दिवस मनाने के लिए जल्द ही कमेटी तैयार का जायेगी. बैठक में सोमनाथ बानरा, तुरेश चंद्र केराई, सोनाराम बोदरा, मानसिंह देवगम, बलमा देवगम, हेमंत बिरुआ, जयंती बांकिरा, सुकमति कंडयंगबुरु, लोतो सामद व अन्य उपस्थित थे.