क्रिसमस पर पिकनिक (फोटो मनमोहन)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोगों ने गुरुवार को क्रिसमस को खास अंदाज में मनाया. एक ओर जहां युवाओं ने क्रिसमस पार्टी की मस्ती पार्क में की वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने परिवार के साथ वनभोज का आनंद लिया. पार्कों में रही भीड़ क्रिसमस के दिन जुबिली पार्क, टाटा जू, चिल्ड्रेन पार्क, डिमना लेक, हुडको […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर लोगों ने गुरुवार को क्रिसमस को खास अंदाज में मनाया. एक ओर जहां युवाओं ने क्रिसमस पार्टी की मस्ती पार्क में की वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने परिवार के साथ वनभोज का आनंद लिया. पार्कों में रही भीड़ क्रिसमस के दिन जुबिली पार्क, टाटा जू, चिल्ड्रेन पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम आदि पार्क एवं पिकनिक स्थलों में लोगों की अच्छी भीड़ रही. क्रिसमस की छुट्टी का मजा लोगों ने पिकनिक मनाकर लिया. मुंबई से आयीं पिकनिक मनाने शताब्दी मुुंबई में रहती हैं. जमशेदपुर में उनका मायके है. वह भी पार्क में पिकनिक मना रही थीं. उन्होंने कहा कि शहर आने का मौका कम ही मिलता है लेकिन क्रिसमस और विंटर की छुट्टी मिलते ही परिवार के साथ पिकनिक मनाने चले आये. दोस्तों ने की क्रिसमस पार्टी कदमा, बारीडीह, डिमना रोड व अन्य जगहों पर रहने वाले ज्योति, कविता, अभिषेक आदि दोस्तों ने क्रिसमस पार्टी जुबिली पार्क में मनायी. मौके पर इस ग्रुप के दस दोस्तों ने सांता क्लॉज का केप पहन कर केक कांटा एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. परिवार के संग मनी पिकनिक साकची निवासी नीतू और रिम्पी ने बताया कि वे हर साल 25 दिसंबर को पिकनिक मनाती हैं. इसी तरह डिमना रोड निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आये हैं. पिकनिक के बहाने लोग एक दूसरे से मिलते हैं. सुख-दुख की बातें करते हैं और खुशियां बांटते हैं.
