मानगो में दादा पीर का उर्स आज से (मनमोहन का होगा फोटो)
जमशेदपुर : मानगो स्थित जवाहरनगर 14 नंबर में दादा पीर का उर्स समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है. दादा पीर के उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उनकी मजार शरीफ को सजाया गया है. कुरान पाक की तिलावत से आयोजन आरंभ होगा. शुक्रवार की शाम मिलाद का आयोजन शाम छह बजे […]
जमशेदपुर : मानगो स्थित जवाहरनगर 14 नंबर में दादा पीर का उर्स समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है. दादा पीर के उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उनकी मजार शरीफ को सजाया गया है. कुरान पाक की तिलावत से आयोजन आरंभ होगा. शुक्रवार की शाम मिलाद का आयोजन शाम छह बजे से किया जायेगा. शनिवार को तीन बजे से चादरपोशी का सिलसिला आरंभ होगा, जो लगातार जारी छह बजे तक जारी रहेगा. शनिवार की रात को ही कव्वाली का मुकाबला होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए आलम ने बताया कि शनिवार को लंगर ए आम का आयोजन किया जा रहा है.